इश्क़ में जब खामोशी की जुबां बात करती है [Hindi romantic Poem]

#poemonloveinhindi #lovepoem
इश्क़ में जब खामोशी की जुबां बात करती है
तब आँखे आँखों से मुलाक़ात करती हैं 

बस फिर बन जाता है दिल तक का रास्ता 
जुड़ जाता है एक हसीं सा राबता 

कब दिल एक दूसरे की धड़कन में धड़कने लगते हैं 
कब साँसों में यादों के सिलसिले चलने लगते हैं 

कब एक का दर्द दूजे की तड़प बन जाता है 
कब इश्क़ का ये सुरूर सर चढ़ जाता है 

बिन बोले बस साँसों से ही गुफ़्तगू  होती रहती है 
बस चाहत कई अरमानों के ख्वाब संजोती रहती है 

एक दूजे की ख़ुशी ही बस जीने की वजह बन जाती है 
चेहरों की तबस्सुम पल पल उनमे अपनापन लाती है 

हर रुत में प्यार बरसता है ,हर मौसम अच्छा लगता है 
बस दुनिया में ये एक रिश्ता सच्चा लगता है 

एक पल भी ओझल ना हों बस दिल ये ही चाहता है 
दीदार करे जब एक दूजे का सुकूँ तभी बस आता है 
























Comments

Popular posts from this blog

तीस्ता का सौंदर्य [Hindi Poem on River]

To all my Dear ones

Andhvishwas ek kahani Part-4 [Story in Hindi]