Posts

Showing posts from January, 2015

India,that is Bharat

Image

दोस्ती

Image
दोस्ती खुदा की दी हुई नेमत है। दोस्त सच्चा हो तो दुनिया में हम कभी अकेले नहीं होते। मुझे भी खुदा ने अता फ़रमाई है ये नेमत। इसीलिए दिल  से निकली ये चार पंक्तियाँ जो आपसे साझा कर रहा हूँ,जल्दी ही पूरी कविता आपके समक्ष होगी। आप सभी को मकर संक्रांत की हार्दिक शुभकामनायें। स्वस्थ रहिये, मस्त रहिये ,व्यस्त रहिये 

हिम्मत और धैर्य

हिम्मत और धैर्य ये दो वो शस्त्र हैं जिनके पास  होने से हम इतने ताकतवर हो जाते हैं कि हम हर मुश्किल ,विपरीत ,जटिल परिस्थितिओं से बाहर आ सकते हैं। जंग हमारे अंदर की हो बाहर की हो हर जंग में विजयी हो सकते हैं, क्यूँकि ये हमें वो आत्मबल प्रदान करती हैं कि हम निराशावादी वक़्त की गिरफ्त  में रहकर भी आशावादी भविष्य की सोच रखके उस जानलेवा समय से भी बाहर आ जाते हैं। मैं इन ताकतों को पहचान चुका हूँ और आज ये ताकतें ही हैं की मैं आज ये लिख पा रहा हूँ। मैने जब अपने सबसे अज़ीज़ ,मेरे आदर्श ,मेरे दादाजी को खोया तब मुझे लगा जैसे अब सिर्फ शरीर ही बचा है मेरी आत्मा तो जा चुकी है। आज से तक़रीबन १२-१५ वर्ष पहले जब दादाजी ने मेरा जीवन बीमा करवाके मुझसे कहा था कि "जब तक हम हैं तब तक हम भरेंगे ,हमारे बाद तुम " इतना सुनते ही मैं बहुत तेज़ रोया था उनसे लिपटकर। मुझे हमेशा इस ख़याल से ही दर लगता था कि उनसे बिछडके मैं जीऊंगा कैसे????? आज वो नहीं हैं मेरे पास लेकिन मै जब दुनिया से जाऊँगा तभी समझूंगा कि अब मेरे दादू मेरे साथ ही जा रहे हैं,तब तक वो मेरे अंदर हमेशा रहेंगे। और शायद उन्ही को आत्मसात करने का परिण