यारों की यारी
दिल के कैनवास पे रंगों सी खिले यारों की यारी।
चंद पलों में खुशियाँ देती है हमको दुनिया की सारी।
बेदर्द ज़माने में बस ये है सब दर्दों की एक दवा।
जैसे गर्म थपेड़ों में मिल जाये शीतल सी हवा।।
चंद पलों में खुशियाँ देती है हमको दुनिया की सारी।
बेदर्द ज़माने में बस ये है सब दर्दों की एक दवा।
जैसे गर्म थपेड़ों में मिल जाये शीतल सी हवा।।
Comments
Post a Comment