Posts

Showing posts from October, 2014

आओ हम सब मिल करके नये भारत का निर्माण करें

बहुत ही सुन्दर , बहुत ही प्यारा , है ये भारतवर्ष हमारा , सारी खुशियाँ हमको देता , सबसे अच्छा मित्र हमारा। सुन्दरता इसकी बनाए रखें हम , हर पल इसका सम्मान करें , आओ हम सब मिल करके , नये भारत का निर्माण करें॥१॥ हमको जीवन देती हैं , गंगा जमुना कावेरी कृष्णा ,   अविरल बहती रहती हैं , शांत करें हम सबकी तृष्णा। मैल , गर्द इसमें ना मिलाएँ , इनकी सफाई का ध्यान धरें , आओ हम सब मिल करके , नये भारत का निर्माण करें॥२॥ आते - जाते , खाते - पीते सर्वत्र जो दूषित करते हैं , फ़िर उन्ही राहों से हम साँसें रोक गुज़रते हैं। बदल के हम इस आदत को देश सेवा में योगदान करें , आओ हम सब मिल करके , नये भारत का निर्माण करें॥३॥ जा सके जहाँ वाहन के बिना , तो जाने में क्या हर्ज़ है , प्रकृति माँ को सुरक्षित रखना , हम सबका ही फर्ज़ है। ना और प्रदूषण फैलाऐं , ना धरती माँ का नुकसान करे , आओ हम सब मिल करके , नये भारत का निर्माण करें॥४॥ रक्षक बन के रक्षा ...